Breaking News in Primes

जंगली भालू के हमले से तीन की मौत दो लड़ रहे जिंदगी और मौत से जंग।

0 564

*जंगली भालू के हमले से तीन की मौत दो लड़ रहे जिंदगी और मौत से जंग।*

 

*सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, विस्थापना की धीमी प्रक्रिया बताई जा रही घटनाओं का कारण।*

 

*प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे सांसद विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने व्यक्त की शोक संवेदना।*

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मड़वास बफर जोन अंतर्गत ग्राम बस्तुआ गांव से एक बार पुनः दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां आज 7 जुलाई को सुबह- सुबह जंगली भालू ने हमला कर तीन व्यक्तियों व एक पालतू पशु भैस को मौत के घाट उतार दिया वहीं दो व्यक्ति घायल हैं जो ज़िन्दगी और मौत से जिला अस्पताल में जंग लड रहे हैं। इस दौरान आत्म सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों द्वारा भालू पर भी पत्थर बरसाए गए जिससे भालू की भी मौत हो गई है। इस घटना की खबर लगते ही एक और जहां क्षेत्र में मातम सा फैल गया वहीं जंगली जानवरों से लगातार हो रही जन,पशु, फ़सल एवं अन्य आर्थिक हानि से लोगों में आक्रोश उपजा हुआ था अभी कुछ वर्ष पूर्व ही इसी गांव अंतर्गत एक बालक को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया था जहां पर आक्रोशित लोगों ने पहुंचे रेंजर पर हमला बोल दिया था जिस घटना को दृष्टतगत रखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देशन व मार्गदर्शन में उपखडीय अधिकारी कुशमी आर पी त्रिपाठी सूचना पाते ही तत्काल मझौली ,मड़वास, कुशमी थाने के पुलिस बल, तथा राजस्व व संजय टाइगर रिजर्व के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने का मोर्चा संभाल लिये।

लोगों को समझाइए देते हुए स्थिति को संभाल रहे पूर्व की घटना को दृष्टिगत रखते हुए सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा, धौहनी विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गांव पहुंच

प्रशासनिक अधिकारियों अधिकारियों के साथ लोगों को समझने बुझाने में लगे रहे जिससे

लोगों में शांति व्यवस्था बनी रही।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों

ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी कुसमी आर पी त्रिपाठी ने बस्तुआ पहुंचकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की तथा राहत एवं बचाव कार्य का नेतृत्व किया।

 

+पीड़ित परिवारों को उपलब्ध कराई गई आर्थिक सहायता*

 

 

उपखण्ड अधिकारी कुसमी आर पी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताये कि सोमवार दिनांक 7 जुलाई 2025 को प्रातः लगभग 6 बजे ग्राम बस्तुआ में बब्बू यादव की पालतू भैंस पर जंगली भालू ने आक्रमण कर दिया। उसे बचाने के लिए बब्बू पिता गोपाल यादव 80 वर्ष, संतोष कुमार यादव पिता बब्बू यादव 43 वर्ष, दीनबन्धु पिता देवशरण साहू 65 वर्ष, मनीष कुमार पिता दीनबन्धु साहू 23 वर्ष एवं तेजबली पिता रामा सिंह 65 वर्ष गए। उन पर भी भालू द्वारा हमला कर दिया गया जिसमें से बब्बू यादव एवं दीनबन्धु साहू की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जिला अस्पताल सीधी में उपचार के दौरान संतोष कुमार यादव की भी मृत्यु हो गई। मनीष साहू एवं तेजबली सिंह का जिला चिकित्सालय सीधी में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना में मृतकों के परिजनों को वन विभाग की ओर से प्रति पीड़ित परिवार 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। विधायक धौहनी द्वारा प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10-10 हजार रूपये देने की घोषणा की गई है। तत्कालिक अनुदान सहायता के रूप में 10-10 हजार रुपये प्रति पीड़ित परिवार को वन विभाग से, 5-5 हजार रूपये ग्राम पंचायत बस्तुआ द्वारा तथा 50 किलो चावल एवं 50 किलो गेहूॅ प्रति परिवार जन सहयोग से प्रदान किया गया। वन विभाग के नियमानुसार घायलों का उपचार प्रचलित है। पीड़ित परिवार के प्रति जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग, पशु विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य प्रतिनिधियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई।

 

*विस्थापन की धीमी प्रक्रिया बन रही कारण?*

 

क्षेत्र के जानकार एव प्रबुद्ध जनों की माने तो आज से लगभग 20- 25 वर्ष, से विस्थापन की प्रक्रिया जारी है प्रारंभ में 51 – 52 गांव चिन्हित किए गए थे जिसमें से अभी कोर जोन के आधे गांव विस्थापन के लिए शेष हैं बफर जोन की बात ही छोड़िए। पता नहीं किस कारण से विस्थापन प्रक्रिया इतनी मंद गति से की जा रही है जबकि जबकि लोगों का जनजीवन जंगली जानवरों से तबाह हो चुका है। एक ओर जहां जंगली जानवरों के द्वारा लोगों के फसल एवं पशुओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है वही जन हानि भी लगातार हो रही है। लोगों की माने तो विस्थापन की मंद गति का अधिकारियों कर्मचारियों की अतिरिक्त आय मानी जा रही है बताया जा रहा है कि विस्थापन में काफ़ी फर्जी बड़ा चल रहा है जो वास्तविक निवासी है उनको दरकिनार करते हुए बाहरी फर्जी नाम जोड़कर उन लोगों से भारी भरकम कमीशन की राशि वसूली जा रही है।

 

*खबर प्राइम संदेश वेब पोर्टल के लिए विधानसभा रिपोर्टर राघवेंद्र द्विवेदी, मझौली रिपोर्टर रामेश्वर द्विवेदी, जिला कैमरा में कुलदीप गुप्ता के साथ संभागीय ब्यूरो अरविंद सिंह परिहार की रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!