Breaking News in Primes

पॉलिटेक्निक कॉलेज/आई0टी0आई0 के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान दिया जाय-डीएम

0 21

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

प्रधानाचार्य, महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसुदन हुल्गी ने आज कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज/आई0टी0आई0 से कहा कि शिक्षकों  के व्यवहार परिवर्तन का समुचित प्रशिक्षण डायट में दिलवाया जाय। ट्रेड वार एवं सेमेस्टर वार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की  जाय। विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय, जिससे बच्चों का प्लेसमेंट हो सके। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक एवं आई0टी0आई0 कॉलेज में परीक्षा नकल विहीन एवं निष्पक्ष तरीके से कराई जाय। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रधानाचार्य, महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज/आई0टी0आई0 का आकस्मिक निरीक्षण कराया जाएगा, आकस्मिक निरीक्षण में कोई कमी पाई जाती है,तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!