लायंस क्लब रायल भवानी मंडी के तत्वावधान में डॉक्टर डे पर हुआ सम्मान
आयोजन कार्यक्रम
संवादाता ओम सोनी
लायंस क्लब रायल भवानी मंडी के तत्वावधान में डाक्टर डे एवं सी ए डे के अवसर पर विगत रात्रि को शहर के कर्मयोगी डाक्टर एवं सी ए का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन निजी चिकित्सालय पर किया गया।
लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय संस्था होने के नाते मानव सेवा में लगे विभिन्न क्षेत्रों के कर्मयोगियों का सम्मान करतीं रहीं हैं।
क्लब पी आर ओ अख्तर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि इस के अलावा क्लब द्वारा समय-समय पर गरीब निर्धन लोगों की सेवा करना,पशु पक्षियों के प्रति दया भाव से काम करना आदि सामाजिक कार्यों में लायंस क्लब अग्रणी रहा है।
डाक्टर डे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा थे तथा अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष एम जे एफ लायन कालु लाल सालेचा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ जगदीश कुमार अरोड़ा, डॉ भुपेश दयाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मानित होने वाले शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जगदीश कुमार अरोड़ा, डॉ भुपेश दयाल, डॉ गोपाल सिंह गुर्जर, डॉ अनिता भूपेश दयाल, डॉ चंन्द्र गुप्त आचौलिया, डॉ राहुल आचौलिया, डॉ प्रगित गुप्ता, डॉ एम एल आहुजा,सी ए प्रकाश गुप्ता,सीए यश नाहर,
सीए महक गुप्ता को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन चैन सिंह सिसौदिया, लायन अख्तर अली, लायन आलोक विजावत, लायन पियुष कुमार जैन, लायन मनिष सालेचा, शितल बाफना, अजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।
फोटो :~ 000 सम्मानित करते मुख्य अतिथि