Breaking News in Primes

अफवाह नहीं अफसर चलेंगे, सराय अकिल में मोहर्रम से पहले प्रशासन सड़क पर उतरा

0 18

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

थाना सराय अकिल पर ताजियादारों, मौलवियों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की हुई मीटिंग

कौशाम्बी: त्योहार अब सिर्फ रस्म नहीं, सामाजिक उत्तरदायित्व बन चुका है और कौशाम्बी प्रशासन ने यह बखूबी दिखा भी दिया। मोहर्रम से पहले बुधवार को जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार खुद मैदान में उतरे, अफसरों की मीटिंग नहीं, बल्कि लोगों से सीधी बातचीत की  संदेश साफ था सिर्फ तैयारी नहीं, भरोसा भी देंगे।

जहां अफवाहें रुकती हैं, वहीं प्रशासन की बातचीत शुरू होती है

थाना सराय अकिल के परिसर में हुई पीस कमेटी की बैठक में कोई औपचारिक भाषण नहीं, बल्कि सौहार्द की खुली चर्चा हुई। ताजियादार, मौलवी, बुजुर्ग और युवा सबसे प्रशासन ने यही कहा त्योहार तुम्हारा है, जिम्मेदारी हमारी।

फेसबुक, व्हाट्सएप की उड़ती खबरों से सावधान रहने की अपील की गई और साफ कहा गया कि अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बातें कागज पर नहीं, कदमों से की जाएंगी पैदल भ्रमण से लिया हालात का जायजा

मीटिंग के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कस्बा सराय अकिल की गलियों में पैदल भ्रमण किया। कोई तामझाम नहीं, कोई प्रचार नहीं, बस प्रशासन जमीनी हकीकत जानना चाहता था।

ताजिया रखने के स्थान,जुलूस के रास्ते, भीड़भाड़ वाली गलियां हर जगह अफसर रुके, देखे, सुने और स्थानीय लोगों से पूछा, कोई समस्या तो नहीं?

सिर्फ सुरक्षा नहीं, विश्वास भी दिया

अधिकारियों ने ताजियादारों से कहा कि आप जुलूस निकालें, हम सुरक्षा देंगे। आप परंपरा निभाएं, हम अमन कायम रखेंगे। उनके साथ उप जिलाधिकारी चायल आकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह, प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल सुनील कुमार सिंह और पुलिस बल मौजूद रहे। ऐसा लगा मानो पूरा प्रशासन एक संदेश देने निकला हो ,हम त्यौहार मनवाने आए हैं, न कि सिर्फ व्यवस्था देखने।

एक त्योहार, एक टीम यही है कौशाम्बी मॉडल

जब अफसर खुद गलियों में उतरें, जब संवाद में औपचारिकता नहीं, जब भरोसे के साथ व्यवस्था चले  तब त्योहार सिर्फ परंपरा नहीं, समरसता का उत्सव बनता है। इस बार मोहर्रम सिर्फ प्रशासनिक चुनौती नहीं, प्रशासन और जनता की साझी जिम्मेदारी बन चुका है और कौशाम्बी ने यह दिखा दिया है कि अफवाहों से बड़ा होता है भरोसा, और भरोसा तब बनता है जब अफसर ज़मीन पर उतरते हैं।  इस दौरान उप जिलाधिकारी चायल, क्षेत्राधिकारी चायल, प्रभारी निरीक्षक सराय अकिल एवं अन्य सम्बन्धित पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!