13 जुलाई को होगा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो का भव्य महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह, तैयारी बैठक सर्किट हाउस जांजगीर में सम्पन्न
शिव शर्मा शिवरीनारायण
रिगनी / खरौद राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा 13 जुलाई को आयोजित होने वाले भव्य महासम्मेलन एवं सम्मान समारोह की तैयारियों सर्किट हाउस जांजगीर
को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह महासम्मेलन सामाजिक जागरूकता, मानवाधिकारों की रक्षा और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है बैठक में संगठन के पदाधिकारियों, स्थानीय प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सुरक्षा व्यवस्था, अतिथियों के ठहराव, मंच संचालन, आमंत्रण पत्र वितरण, मीडिया कवरेज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।विशेष बात यह है कि इस भव्य महासम्मेलन में नेपाल के माननीय मुख्यमंत्री श्री हितम्मत जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विभिन्न राज्यों से वरिष्ठ समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी, और राष्ट्रीय स्तर के मानवाधिकार कार्यकर्ता भी समारोह में भाग लेंगे कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना, अपराध नियंत्रण में सहयोग देने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित करना तथा युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने हेतु पूरी निष्ठा से कार्य करें बैठक के समापन पर सभी ने एक स्वर में कहा कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और समाज को नई दिशा देने का कार्य करेगा इस दौरान डॉ जतिंदर पाल सिंह-प्रदेश अध्यक्ष अमोलक छाबड़ा-प्रदेश सलाहकार कपिलनाथ साहू-प्रदेश संरक्षक महेंद्र कश्यप -प्रदेश संरक्षक दिलीप साहू -प्रदेश संरक्षकक्ष विष्णु अवतार कश्यप संभाग अध्यक्ष ललित बरेट, -संभाग महासचिव विजय यादव जिला महासचिव लाभो कुमार,-ब्लॉक अध्यक्ष सदस्य गण अतुल यादव, राजेश कुमार सोनी, पवन साहू, कमल सर, श्रवण झालरिया, मोहन कश्यप, कौशल कश्यप, दीपक कश्यप, दिनेश कश्यप, मुजफ्फर अहमद, मेलाराम कश्यप, कविता तुरकान, श्री सनत कुमार,कुलवंत सिंह जबब्बल