Breaking News in Primes

नाबालिग को भगाने वाला आया भानपुरा पुलिस की गिरफ्त में

0 105

नाबालिग को भगाने वाला आया भानपुरा पुलिस की गिरफ्त में

नाबालिग के बयान पर पाक्सों एक्ट में प्रकरण दर्ज

संवादाता ओम सोनी

विगत 24 जून को मंदसौर के कैलाशपुर से नाबालिग लडकी के घर से चले जाने की सूचना उसके परिजनों द्वारा पुलिस थानें पर देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसको लेकर पुलिस द्वारा नाबालिग के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तुरंत ही मामला जांच में लिया गया इस त्वरित कार्यवाही के दौरान भानपुरा पुलिस को विगत दिवस सूत्रों से नाबालिग के कोटा में ग्राम सातलखेड़ी में होनें की सूचना मिली भानपुरा थाना प्रभारी आर सी दांगी के द्वारा इस संबंध में अपनें वरिष्ठ अधिकारियों को सूचितकर नाबालिग की दरयाफ्तगी के लिये पुलिस दल को रवाना किया गया जहॉ पर पुलिस दल के द्वारा भानपुरा के लोटखेड़ी निवासी आरोपी ईश्वर उर्फ कालू के कब्जे से बरामद किया गया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी भानपुरा नाबालिग के बयान पर आरोपी पर पाक्सो एक्ट सहित बी एन एस की अन्य धाराओं में प्रकरण पंजिबद्वकर मामला विवेचना में लेकर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है तथा नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

फोटो – पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!