नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर बहाया पसीना,मिश्र तालाब घाट पर छायादार पौधे रोपे दिया हरियाली का संदेश
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मिस तालाब घाट पर शनिवार को दोपहर नगर पालिका परिषद द्वारा श्रमदान और साफ सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमें श्रमदानियों ने मिश्र तालाब में जमा जलकुंभी काई निर्माल्य सामग्री की साफ सफाई कर जमकर पसीना बहाया। इस जल गंगा संवर्धन अभियान में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन सहित पार्षद अधिकारी कर्मचारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।नपाध्यक्ष सविता जमना सेन ने कहा कि प्रकृति में मिले जल को बचाने संरक्षण करने के लिए हमें मिलजुलकर प्रयास करने होंगे।बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण के लिए मप्र सरकार प्रतिबद्ध है।सरकार का जल गंगा संरक्षण अभियान मील का पत्थर साबित हो रहा है।जिपं अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा, विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी,जमना सेन पार्षद भीम बघेल योगिता राहुल परमार रवि यादव दीपक थौरात, कैलाश ठाकुर, रानी तिवारी नपा सीएमओ सुरेखा जाटव अर्चना शर्मा उपस्थित रहे।
डॉ चौधरी जल गंगा संवर्धन अभियान में जल स्त्रोतों की साफ सफाई कुओं बावड़ियों को रिचार्ज किया है।स्वच्छता सुंदर रायसेन नम्बर 1बने।इसके लिए नपा परिषद भरसक प्रयास भी कर रही है।नागरिकों की सहभागिता भी इसमें बेहद जरूरी है।कर रही है।पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में धरती पर अधिक से अधिक पौधे रोपे जाए।धरती को हराभरा बनाने में नागरिक जनप्रतिनिधियों कोई कसर ना रखें।रायसेन शहर में भी अब तालाब पार्क अच्छे बनाए गए हैं।रायसेन किले पर एनओसी वनविभाग आरकोलॉजिकल डिपार्टमेंट से एनओसी आने वाली है।रायसेन किले पर पर्यटकों के लिए रोप वे सुविधा की सौगात जल्द मिलने वाली है।इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का माना आभार।
इस अवसर पर डीईओ डीडी रजक नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ,कोतवाली प्रभारी टीआई कोतवाली शेरा शुल्या, रवि आचार्य, शशिकांत मोहड़े, राजेश राजू कांकर परमानंद विश्वकर्मा, चंदन लोधी सहित पार्षद योगिता राहुल परमार, वीरेंद्र कैलाश ठाकुर, रवि यादव भीम सिंह बघेल, दीपक थौरात विशेष रूप से उपस्थित हुए।
पर्यावरण को बचाने रोपे पौधे….
शहर के बिगड़ते वार्मिंग सिस्टम को सुधारने के उद्देश्य से नपा परिषद द्वारा मिश्र तालाब घाट पर छायादार पौधे विधायक डॉ चौधरी नपा सीएमओ सुश्री जाटव नपाध्यक्ष सविता जमना सेन,भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिपं अध्यक्ष यशवंत मीणा द्वारा छायादार पौधे रोपे और हरियाली का संदेश दिया।