कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों की समीक्षा की
किसानों को संतुलित उर्वरक एनपीके (नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश) के उपयोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों की समीक्षा की
Betul news::कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार को खरीफ सीजन 2025 की तैयारियों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए एमपी एग्रो, डबल लॉक तथा सिंगल लॉक प्रणाली से खाद के वितरण की प्रगति पर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मृदा स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किसानों को संतुलित उर्वरक एनपीके (नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश) के उपयोग के प्रति जागरूक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही, उन्होंने निर्देशित किया कि खाद वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और प्रभावी होनी चाहिए।
उन्होंने मार्कफेड के डीएमओ को निर्देश दिए कि किसानों के लिए गोदामों में छाया और बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे उन्हें असुविधा न हो। कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि खाद, बीज और कीटनाशक की कालाबाजारी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाएं।
इस अवसर पर उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, सीईओ जिला सहकारी बैंक, डीएमओ मार्कफेड सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।