संजय सेतु पुल से कंटेनर को दूसरे दिन भी नही निकाला /अनियंत्रित होने से रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा नदी में गिरा कंटेनर*
लोकेशन//खलघाट धार
रिपोर्टर//चेतन शर्मा
*संजय सेतु पुल से कंटेनर को दूसरे दिन भी नही निकाला /अनियंत्रित होने से रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा नदी में गिरा कंटेनर*
*खलघाट*/ मंगलवार की देर शाम को अचानक मौसम में करवट बदलते ही तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई बारिश इतनी तेज थी। कि वाहनों का आना-जाना मुश्किल से यातायात किया जा रहा था। वही हवा का रुख भी इतना तेज था। कि एक ओर मकानो मे व दुकानों के लगे साइन बोर्ड देखते-देखते हवा हो गए। जगह-जगह पेड़ धराशाई हुए एवं लोगों के मकान की चदरे भी उड़ी है। इतनी तेजआंधी तूफान वह हवा के कारण संजय सेतु ब्रिज पर चल रहे हैं वाहनों में से कार से भरा एक कंटेनर ऑन नियंत्रित होकर संजय सेतु पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरा। घटनाक्रम इतना दर्दनाक था कि लोगों के देखते ही होश उड़ गए थे। उसके बावजूद भी कंटेनर ड्राइवर को स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे कर कंटेनर पानी में होने ड्राइवर को बाहर निकाल कर टोल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल धामनोद भेजा गया था परंतु कुछ समय बाद कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गई। घटनास्थल पर टोल कर्मचारियों ने टूटे रेलिंग के स्थान पर बेरिकेट लगाकर सिंगल वाहनों को निकलने का काम किया जा रहा था परंतु इसके बावजूद भी वाहनों के लंबे-लंबे लाईन लग गई थी।लेकिन कन्टेनेर को दूसरे दिन भी नर्मदा नदी से नही निकाला लोग इस घटना को देखने वालो की भीड देखी जा रही है।
*फोटो*/010203