लोकेशन//खलघाट (धार)
रिपोर्टर//चेतन शर्मा
गंगा दशहरा पर भक्तों ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी।
आज गुरुवार को खलघाट घाट पर सुबह 4बजे से ही बाहर से आने वाले भक्तों जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग पुरुष और महिलाओं ने हज़ारों की संख्या में गंगा दशहरे पर मां नर्मदा नदी में स्नान किया।
नर्मदा जी से मिलने आती हैं मां गंगा :
पौराणिक धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वर्ष में एक बार गंगाजी नर्मदाजी से मिलने के लिए स्वयं आती हैं। गंगा दशमी के दिन नर्मदा में स्नान करने से दोनों नदियों का पुण्य फल प्राप्त होता है।
इस फल की प्राप्ति मनसा से भक्तों द्वारा वर्ष में एक बार गंगा दशमी पर मां नर्मदा में स्नान किया जाता हे।