लोकेशन धामनोद
*एक पेड़ मां के नाम*अभियान के तहत सहकारिता का वृक्षारोपण*
गुजरी :- स्थानीय बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बी पेक्स गुजरी द्वारा उपायुक्त सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास के निर्देशन में व महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक धार श्री के के रायकवार के मार्गदर्शन में आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ध्येय वाक्य एक पेड़ मां के नाम एवं प्लास्टिक हटाओ अभियान के तहत संस्था के गोदाम परिसर में पौधारोपण किया जिसके अंतर्गत संस्था के समस्त कर्मचारियों ने एक-एक पौधा रोपित किया व उन पौधों के संरक्षण की शपथ ली
संस्था के प्रशासक रमेश पेंढारकर द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पौधों के संरक्षण व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलवाई गई इस अवसर पर संस्था प्रबंधक राजेश पारीक सहायक प्रबंधक मोहन दुबे, कल्याण खेड़े, मांगीलाल बिहारिया विक्रेता प्रकाश कनेल ,अशोक ठाकुर, महिपाल खराड़ी ,सुनील सिंगारे, भीम सिंह ठाकुर ,अशोक कंवर, ऑपरेटर कृष्ण मोहरे व विकास बृजवासी ने एक-एक पौधा रोपित किया उक्त जानकारी संस्था प्रबंधक राजेश पारीक द्वारा दी गई