Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने एम0ओ0यू0 निवेशकों की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में की बैठक

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

निवेशकों की समस्याआे का प्राथमिकता पर हों निस्तारण-जिलाधिकारी

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी की उपस्थिति में उदयन सभागार में एम0ओ0यू0 निवेशकों की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निवेशकों की समस्याआे को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाय, इन्हें जहॉ कहीं पर किसी भी विभाग से एनओसी प्राप्त करनी हो, अधिकारी उसमें भी सहायता करें। उन्होने कहा कि जो समस्यायें न सुलझें एवं कहीं पर भी कोई समस्या आ रहीं है ंतो हमें अवगत करायें, निवेशकों के हित में तत्काल उचित कार्यवाही की जायेंगी।

बैठक में श्री मुकेश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया है कि वे हूमपाइप एवं ऑक्सीजन प्लान्ट लगाने के लिए प्रत्यन्तशील है, भूमि के अभाव से धरातल पर नहीं आ रहा। इनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि औद्योगिक आस्थान परसरा में प्लॉन्ट के लिए भूमि की आवश्यकता है, अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव प्राप्त कर उपायुक्त उद्योग निदेशालय को प्रेषित किये जाने के निर्देश दियें। श्री वैश्य अली द्वारा अवगत कराया गया कि 16 करोड़ का एम0ओ0यू0 साइन किया गया है, उनके द्वारा जमीन की व्यवस्था करने के उपरान्त बनाने के लिए कार्य प्रारम्भ कर दिया है। पॉलुशन कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जिला पंचायत से मानचित्र स्वीकृत एवं 500 किलोवाट का विद्युत कनेक्शन चाहिए जो, निर्वाह गति से विद्युत मिल सकें। श्री वैश्य अली को निर्देशित किया गया है कि पॉलुशन कन्ट्रोल बोर्ड से अनापत्ति ऑनलाइन आवेदन कर नक्शा/मानचित्र तैयार कराकर स्वीकृत के लिए जिला पंचायत में उपलब्ध करा कर विद्युत विभाग से लोड स्वीकृत आवेदन कर अवगत कराये, ताकि तद्नानुसार कार्यवाही कर निस्तारण कराया जा सकें। श्री शिवराज सिंह .द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि कोल्ड स्टोर के लिए 5.60 करोड़ का ऋण केनरा बैंक द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है, लेकिन प्रथम वितरण पश्चात मुझे ज्ञात हुआ कि बैंक द्वारा 50 प्रतिशत मार्जिन मनी (आवेदक का अंश) के शर्त पर स्वीकृत किया गया, जोकि नियमानुसार नहीं है, बैंक से इस शर्त को कम कराया जाये, आवेदक के प्रति भूमि के रूप में बन्धक में रखे जमीन के पेपर को रिजाइन करने की कृपा करें, ताकि उनके कागज खाता पर ऋण प्राप्त कराकर इकाई संचालित की जा सकें, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक बी0ओ0बी0 तथा जिला समन्वयक केनरा बैंक को निर्देशित किया कि इनके पत्रावली का प्रशिक्षण कर समस्याओं के निराकरण के लिए शाम तक आख्या उपलब्ध करायें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शालिनी प्रभाकर, उपायुक्त उद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं निवेशक उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!