गंगादशमी गायत्री जयंती और श्रीराम आचार्य के महाप्रयाण दिवस पर गायत्री परिवार नें किये आयोजन
संवादाता ओम सोनी
भवानीमंड़ी में गुरुवार को गायत्री परिवार द्वारा गंगादशमी, गायत्री जयंती और गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा आचार्य का महाप्रयाण दिवस मनाया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में गायत्री परिवार के द्वारा सदभावना रैली निकाली गई जिसमें हम बदलेगें युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा के जयघोष के साथ पारंपारिक संगीत का आयोजन किया गया। भवानी मण्ड़ी गायत्री परिवार की मुख्य ट्रस्टी श्रीमति अनुसुईया पाटीदार नें जानकारी साझा करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रमों के साथ ही शक्तिपीठ पर इस उपलक्ष्य में गायत्री शक्तिपीठ पर विश्व कल्याण एवं राष्ट्रीय सदभवना की कामना को लेकर पंचकुण्ड़ी गायत्री महायज्ञ का आयोजन भी हुआ सभी कार्यक्रमों में नगर सहित क्षेत्र की सैंकडों की संख्या में मात़़ृशक्ति महिला मण्ड़ल की सदस्याएं गायत्री परिवार के सदस्यों तथा श्रद्वालुजन के द्वारा केसरिया परिधान में कार्यक्रमों में शामिल होकर धर्मलाभ लिया गया।
फोटो – 00001 गायत्री परिवार सदभवना रैली निकालते
00002 पंचकुण्ड़ी महायज्ञ में गायत्री परिवार सदस्य