श्री गुरुद्वारा साहब पर गुरु अर्जन देवजी का शहिदी दिवस मनाया गया
40 दिनों से चल रहे श्रीcसुखमनी साहब जी पाठ का हुआ सामापन
श्री गुरुद्वारा साहब पर गुरु अर्जन देवजी का शहिदी दिवस मनाया गया
40 दिनों से चल रहे श्रीcसुखमनी साहब जी पाठ का हुआ सामापन
संवादाता ओम सोनी
भवानीमण्ड़ी श्री गुरुघर गुरुद्वारा साहब पर सिख पंथ के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी का शहिदी दिवस श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर संगत के द्वारा धर्म की रक्षा के लिये श्री गुरु अर्जन देव जी के बलिदान को याद किया गया।
शहिदी दिवस को लेकर विगत 40 दिनों से श्री गुरुघर गुरुद्वारा साहब पर श्री सुखमनी साहब के पाठ संकिर्तन के कार्यक्रम जारी थे जिनका समस्पन भी हुआ साथ ही विशेष दिवान भी सजाया गये जिसमें संगत द्वारा 51 पाठ किये इस मौके पर गुरुमुखी तथा दस्तार सीखनें वालें बच्चों को सम्मानित किया गया। गुरु की अरदस हुई और गुरु के अटूट लंगर का आयोजन हुआ साथ ही नगर में चौराहों पर छबील लगाकर ठण्डे शरबत की सेवा दी गई। श्री गुरु सिंह सभा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने श्री गुरु सिंह सभा प्रबंध कमेटी की और से सभी का आभार व्यक्त किया।
फोटो : 0001 श्री गुरु द्वारा साहब पर अरदास करते संगत