Breaking News in Primes

बाल संस्था के तत्वाधान में किरंदुल में 36 वां संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

0 277

बाल संस्था के तत्वाधान में किरंदुल में 36 वां संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

 

किरंदुल: लौह नगरी किरंदुल में बाल संस्था किरंदुल द्वारा संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जो की 29 मई से 1 जून तक चलेगा। 4 दिवसीय इस टूर्नामेंट में संभाग के 23 टीमें हिस्सा ले रही है। लिग कम नॉक आउट पद्धति पर होने वाले इस प्रतियोगिता को चार पुल में बांटा गया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन एनएमडीसी परियोजना किरंदुल के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही के कर कमलों से किया गया। अन्य अतिथियों में संयुक्त खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष देवरायलु, कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा, इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष चिन्ना स्वामी, एस टी एस सी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष बी एल तारम, सेवानिवृत्ति कर्मचारी संघ से रमेश देशमुख विशेष रूप से रथ, उपस्थित थे। वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी सुनील ठाकुर ने बताया कि बाल संस्था द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बस्तर संभाग के संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति आकर्षित करना एवं उनके बीच प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोज कर उन्हें अवसर प्रदान करना है। जिसके लिए एनएमडीसी परियोजना किरंदुल, नगर पालिका परिषद किरंदुल व जिला प्रशासन दंतेवाड़ा द्वारा भरपूर सहयोग प्रदान किया गया है। उनके संयुक्त सहयोग से ही इतने बड़े पैमाने में प्रतियोगिता का आयोजन करना संभव हो पाया है। आज का उद्घाटन मैच तेतरकुटी विरुद्ध बदरेंगा के मध्य खेला गया। इस अवसर पर चिन्ना, अमन, प्रेम, सिम्हाचलम, एकेटेश्वर राव व बाल संस्था के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!