सैनिकों के सम्मान में राष्ट्र प्रेमियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
आपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर देश के सैनिकों के सम्मान में सोमवार की शाम को रिमझिम बारिश में ग्राम बालसमुद में भव्य तिरंगा यात्रा निकली।
शाम 5 बजे ग्राम बालसमुद के बाजार चौक से तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई जो पटेल मोहल्ला,नदी मोहल्ला,राम मंदिर चौक,सियागंज मोहल्ला,अयोध्या नगर से बस स्टेंड,श्याम जी मोहल्ले से देश भक्ति गीत और देश भक्ति नारों के साथ राम मंदिर चौक पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ।
तिरंगा यात्रा में सबसे आगे पूर्व फौजी अशिक हुसैन खान,पूर्व फ़ौजी अफजल खान
सहित सर्व समाज के महिला पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।