दो बाइको की टक्कर में एक मृत दो घायल एक गंभीर जिले में रेफर
संवादाता ओम सोनी
भवानी मंडी के गुराड़िया माना रोड पर दो बाईकों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमे एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हुए। दुर्घटना की जानकारी लोगो के द्वारा दी गई जिससे मौके से घायलों को एंबुलेंस के द्वारा भवानीमंडी के राजकीय अस्पताल में लाया गया। घायलों में एक गंभीर होने से उसे जिला झालावाड़ इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयऔर संदीप नामक युवक बाइक से सितामोह से गरनावद की ओर जा रहे थे वही बाईक से गुराड़िया माना रोड बुढ़नपुर जा रहे सुमित नामक 29 वर्षीय युवक की बाइक तथा दोनो युवकों की बाईक की टक्कर हो गई इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों के इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया वही गंभीर स्थिति को देखते हुए विजय को इलाज के लिए झालावाड़ रेफर कर दिया।
भवानी मंडी पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर मा
मला जांच में लिया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
फोटो :~001 घायल का इलाज करते चिकित्सालय कर्मी