प्राइम संदेश अखबार की खबर का असर यात्री बसो व अन्य वाहनो की जांच कर लगाया जुर्माना
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं यातायात पुलिस द्वारा इंदौर रोड पर गुरुवार को संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग अधिकारी खंडवा द्वारा बताया गया कि जांच के दौरान बसो मे दस्तावेजो के साथ किराया सूचि,चालक परिचालको के लायसेंस एवं वर्दी आदि की जांच की गई।
कार्यवाही के दौरान विभिन्न रूटो की लगभग 39 बसो कि जांच की साथ ही चालक परिचालको एवं यात्री वाहन स्वामीयो को सख्त निर्देश दिए कि वे मध्य प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किराया दर के अनुरूप ही यात्रीयो से किराया ले अन्यथा उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल अधिनियम की धाराओ में कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान जिस यात्री बसो मे कमियां पाई गई उनके विरुद्ध कार्यवाही कर यात्री बस व अन्य वाहनो से 32,800 रूपए का अर्थदण्ड वसूला।
स्कूल बसो के सुरक्षित संचालन के लिए स्कूल संचालको को दिए निर्देश
स्कूल बसो के सुरक्षित संचालन के लिए समस्त स्कूल संचालको को वर्तमान मे शैक्षणिक सत्र का अवसान होने से उन्हे उनकी संस्था की समस्त स्कूल बसो में सुरक्षात्मक तकनीकी मानको की पूर्तियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि संत जाॅन कान्वेंट स्कूल खंडवा, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल स्कूल के द्वारा ही स्कूल बसो की जानकारी समयावधि में कार्यालय को उपलब्ध गई है। उन्होंने सभी स्कूल संचालको को स्कूल वाहनो की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।