Breaking News in Primes

आलीराजपुर में पदस्थ एलआईसी की सैटेलाईट शाखा प्रबंधक की पहलगाम के आतंकी हमले में हुई दुखद मौत

सैटेलाइट शाखा में श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद का पुतला फूंका और कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

0 76

*आलीराजपुर में पदस्थ एलआईसी की सैटेलाईट शाखा प्रबंधक की पहलगाम के आतंकी हमले में हुई दुखद मौत*

 

*अलीराजपुर सैटेलाइट शाखा में श्रद्धांजलि अर्पित कर आतंकवाद का पुतला फूंका और कलेक्टर को सोपा ज्ञापन*

 

आलीराजपुर।

काश्मीर के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर को हुए कायरना आतंकी हमले में आलीराजपुर जिला मुख्यालय पर एलआईसी में शाखा प्रबंधक के रुप में पदस्थ सुशीलकुमार नथानिया 54 की दुखद मौत हो गई। नथानिया अपने परिवार के साथ छुट्टियों में पत्नि जैनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए काश्मीर गए थे। आतंकी हमले में उनकी बेटी आकांक्षा भी घायल हो गई उसके पैर में गोली लगी है। परिजन बता रहे है कि नथानिया ने अपने परिवार को आतंकी हमले से बचा लिया और स्वयं आतंकियों के सामने खड़े हो गए। आतंकियों ने उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी। इस दुखद घटना पर एलआईसी कार्यालय के कर्मचारियों, एलआईसी एजेंटों व आम लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी ने एक स्वर में आतंकियों का समूल नाश करने व पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने की मांग पीएम नरेंद्र मोदी से की है।

*एलआईसी एजेंटों में गहरा दुख व आक्रोश*

एलआईसी अभीकरता संगठन संगठन के अध्यक्ष आशीष ने जानकारी दी कि वे चार दिन पहले ही काश्मीर घूमने के लिए निकले थे और मंगलवार को यह दुखद हादसा हो गया। इस हादसे से आलीराजपुर जिले के सभी एलआईसी एजेंटों में गहरा दुख व आक्रोश भी है। बुधवार दोपहर में एलआईसी एजेंट संगठन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम कलेक्टर और सांसद अनीता चौहान कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान पुलिस व प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग के साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा भी देने की मांग की ।

 

*भाजपा कार्यालय पर सुशील नथानिया को दी श्रद्धांजलि, सांसद को सौंपा ज्ञापन*

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सुशील नथानिया के शहीद होने की दुःखद खबर ने पूरे जिले को गहरे शोक में डाल दिया है। इस हृदयविदारक हमले में उनकी बेटी भी घायल हुई हैं, जिनके शीघ्र स्वस्थ होने की मैं प्रार्थना करती हूं। यह बात सांसद अनिता नागरसिंह चौहान ने बाबा महाकाल से प्रार्थना करते हुए कही। भाजपा कार्यालय पर बुधवार को स्व.नथानिया को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी गई। इस अवसर पर अभिकर्ता साथियों ने सांसद अनिता चौहान को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पीड़ित परिवार को यथासंभव सहायता प्रदान करने की मांग की गई। सांसद महोदया ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस विषय में शीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जाएगी और परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। सांसद चौहान ने कहा कि आतंक का यह कायराना हमला भारत की एकता और संकल्प को नहीं तोड़ सकता। हम सभी एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध खड़े हैं, और इस क्रूर हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष परवाल मकू, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गिरिराज मोदी, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

*एलआईसी अभिकर्ता संघ ने जलाया पुतला*

इसके पूर्व एलआईसी अभिकर्ता संघ के सभी सदस्य स्थानीय एलआईसी कार्यालय पर एकत्रित हुए और सभी ने शाखा प्रबंधक सुशील नथानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी एक साथ बस स्टेंड प्रांगण पहुंचे जहां पर आतंकवाद का पुतला जलाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!