Breaking News in Primes

जब सैया भए कोतवाल तो फिर डर कहे का होय,जमकर हो रहा अवैध खनन,सिस्टम फेल,लोगों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

0 11

 

*कौशांबी में जहां सड़कों पर मौत के ओवरलोड बालू व गिट्टी से लदे वाहन यमदूत बनकर दौड़ रहे है। तथा लोगों की जिंदगियां लील रहे है। लेकिन उसके बाद भी प्रशासन गंभीर नही दिख रहा है। ओवरलोड वाहन सड़कों पर बैखौफ गुजर रहे है! जो लोगों के लिए मुसीबत बने हुए है। बृहस्पतिवार की रात्रि को भी बालू से भरे ओवरलोड वाहन थाना सराय अकील क्षेत्र के नंदा का पुरवा एवं मल्हीपुर बालू घाट से बालू लादकर फर्राटे भरते नजर आए । जिस कारण पुरखास से लेकर नंदा का पुरवा को जोड़ने वाली पूरी सड़के जो लाखों रुपए की लागत से बनी थी वो भी बदहाल हो गई है। जिससे यह सड़क से चलना लोगो का दुश्वार हो गया है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते है। इसके बावजूद भी पुलिस व परिवहन विभाग इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नही कर पा रहा है। जिससे रोजाना दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।*_

*प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे बालू माफिया*

*-प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद जिले में ओवरलोडेड ट्रक एवं ट्रैक्टरों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले ररहे है। सड़को पर २४ घंटे ओवरलोड बालू लदे वाहनों का धड़ल्ले से परिचालन हो रहा है। ओवरलोड ट्रैक्टर, ट्रक व हाइवा सराय अकील व पिपरी थाने के के रास्ते से गुजरत जाते हैं। वही कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति से ट्रक मालिक व इंट्री माफिया गाड़ियों को सीमा पार कराकर मालामाल हो रहे हैं। सूत्रो के मुताबिक यह भी बताया गया कि एक ट्रक की एंट्री के लिए 60 से 70 हजार रुपये हर माह संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है। बालू लदे वाहन फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी को आसानी से पार कराते हैं।*-

*ओवर लोड बालू लदी गाड़ियो की चपेट में आने से इस महीने थाना क्षेत्र में तीन से ज़्यादा लोगो ने गवाई अपनी जान*

_*सराय अकील थाना क्षेत्र में जैसा की पॉवर हाउस के पास ८ मार्च की शाम को दो बहने जिनका नाम सोनमी और राधिका था उसे तेज रफ़्तार बालू से लदी गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमे दोनों बहनो की मौत जो एक बहन गर्भवती भी थी और साथ दो पहिया चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था इसी तरह इस महीने कई लोगो ने अपनी जान ऑवर लोड वाहन की चपेट में आने से गवाया मगर जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ तमासा देख रहे है! और ऐसी घटनाओं के होने का इंतजार करते रहते है।*_

 

*सराय अकील ,पिपरी थाना क्षेत्र में दिन रात पोकलैंड के द्वारा माँ यमुना के सीने को छलनी कर निकाली जाती है बालू,वीडियो होगी वायरल*

*-सराय अकील व पिपरी थाना क्षेत्रों के यमुना घाटों से दिन रात हो रहा अवैध खनन , माँ यमुना के सीने को कलयुग में पोकलैंड व जेसीबी के माध्यम से 24 घंटे माँ के सीने को छलनी करने का काम किया जा रहा है! फिर भी अधिकारी शांत। वीडियो होगी जल्द वायरल।*-

*थाना सराय अकील व पिपरी क्षेत्र में पुलिस को पैसे देकर निकलती है गाड़िया,सीसीटीवी कैमरे फेल*

*_जब जनपद का पूरा सिस्टम फेल है । दिन रात ओवर लोड बालू से लदी गाड़िया फर्राटे भरती नजर आ रही है। तो वही प्रशासन जगह जगह ओवर लोड वाहनो को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम तो किया हुआ है । मगर रात के अंधेरे और दिन भर बालू से लदी वाहनों से पैसे की वसूली करके उन्हें बेलगाम छोड़ दिया जाता है! तो कहा से ओवर लोडिंग पर लगाम लगेगा।_*

*जब सैंया भये कोतवाल तो फिर डर काहे का होय*

*जैसा कि जनपद के तमाम समस्त थाने चाहे वो हाइवे का थाना हो या फिर कस्बे के अंदर का थाना बालू माफिया अपनी गाड़िया का महीनवारी और अधिकारियों से साँठ गाँठ करके हरि झंडी पाने के बाद वो अपने आपको ख़ुद अधिकारी समझने लगते है। और फिर दिन रात बिना डर भय के खुले आम लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए जमकर बालू से लदी ओवर लोड गाड़िया दौड़ाते है। जिस कारण लोग रोजाना अपनी जान गवा रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!