Breaking News in Primes

बाकानेर में बारात की बस पलटी, एक महिला की मौत, कई घायल

0 153

लोकेसन-बाकानेर/धरमपुरी

 

संवाददाता मोनू पटेल

 

**बाकानेर में बारात की बस पलटी, एक महिला की मौत, कई घायल*

 

धार जिले की मनावर तहसील के बाकानेर क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नागदा जंक्शन (जिला उज्जैन) से धार जिले के ग्राम कुव्वाली बडदा जा रही बारात की बस (क्रमांक MP13 P1335) सुबह करीब 9 बजे मान नदी के रपटे पर पलट गई। हादसे में दूल्हा राजपाल सिंह की मौसी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बाराती घायल हो गए।

 

घायलों को बाकानेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। मौके पर मुख्य विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप कुमार नाग, मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र कुमार धारवे, डॉ. सिसोदिया और डॉ. पवैया की टीम घायलों का इलाज कर रही है।

 

क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शीघ्र टेंडर जारी कर ऊंचे पुल का निर्माण कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

देखिए फोटो

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!