दो बालिकाओं की आज और हुई जल समाधि, पांड गांव की घटना।
*अरविंद सिंह परिहार सीधी*
दिल दहला देने वाली घटना सीधी जिले के मझौली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पाड ग्राम पंचायत की है जहां आज पुनः तालाब में नहाने गई तो नाबालिक बालिकाओं की जल समाधि हो गई। बता दे की अभी जनपद पंचायत मझौली क्षेत्र अंतर्गत मझिगवां ग्राम पंचायत के समदा में सगे दो भाई एक बहन की जल समाधि हो गई थी जिसको बीते अभी हफ्तों हुआ होगा आज पुनः दो सगी बहनों की जल समाधि हो गई।
बताते चले की पाड ग्राम पंचायत निवासी रामसखा साहू की चार पुत्रियो में से तीसरे नम्बर की राशी उम्र लगभग 11 वर्ष व सबसे छोटी रीना 10 वर्ष सुबह महुआ फूल मिलने गई थी जो वापस आकर घर के पास के तालाब में महुआ फूल वहीं रख नहाने के लिए तालाब में घुसी जो जेसीबी मशीन से की गई गहरी खुदाई के गहरे पानी में समां गई जबकि नहाने के लिए घाट भी निर्माण कराया गया है । पानी में डूभने से दोनों बालिकाओं की मृत्यु हो गई। जब कुछ देर तक बालिकाओं की आवाज सुनाई नहीं दी तो मंदिर में रहने वाले बुजुर्ग द्वारा परिवार जनों को सूचना दी गई। जिसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गई जहां पर एसडीओपी कुसमी मझौली, थाना प्रभारी मझौली सहित पुलिस बल पहुंच पंचनामा तैयार किया गया तथा गांव के लोगों की मदद से दोनों बालिकाओं को जो की पानी के नीचे ही गडी हुई थी निकलवाया गया। तब तक तहसीलदार मझौली भी हल्का पटवारी के साथ पहुंच गए।खबर लिखे जाने तक शव वाहन से मृत बालिकाओं को पीएम के लिए मझौली मर्चुरी ले जाया गया है।
*मां के मृत्यु पश्चात पिता ने किया पालन पोषण*
मृतक बालिकाओं की मां की कई वर्ष पूर्व जब ए काफी कब उम्र की थी मृत्यु हो गई थी चार बहनें थीं जिसका पालन पोषण उनके पिता द्वारा किया गया जिसका रो रो कर बुरा हाल है। चारों बहनों में से अभी किसी शादी नहीं हो पाई है।
*तालाब गहरीकरण को लेकर लोगों के बीच रही चर्चा*
लोगों द्वारा बताया गया कि पूर्व पंचवर्षीय योजना में तालाब गहरीकरण स्वीकृत किया गया था जिसकी खुदाई नियमानुसार ना कर नहाने वाले घाट के किनारे जेसीबी मशीन से काफी गहरी की गई है। लोगों का कहना था की नहाते समय बालिकाओं के पैर फिसल होंगे और वह दलदल मिट्टी में फस गई होगी इसलिए देखा जाए तो उनकी मृत्यु का कारण जेसीबी मशीन से की गई गहरी खुदाई से भी नहीं नकारा जा सकता।