*विदिशा सिविल लाइन पुलिस ने किया ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार*
* मोबाइल कीमत लगभग ₹50,000 सहित कुल 60 हज़ार की मशरूका जप्त
विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
विदिशा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जिसमें Grandexch नामक वेबसाइट के माध्यम से अवैध जुआ संचालित किया जा रहा था। इस संबंध में थाना विदिशा देहात में अपराध क्रमांक 0221/2025 के तहत धारा 4A मध्यप्रदेश राज्य अधिनियम 1976 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
*वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश*
मामले की गंभीरता को देखते हुए विदिशा पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह के मार्गदर्शन में तथा सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश राय के नेतृत्व में जुआ सट्टा आईपीएल जैसे अपराधों में प्रभावी कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।
*सूचना पर टीम का गठन*
दिनांक 28/03/2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश राय को मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि Grandexch नामक वेबसाइट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल सिविल लाईन टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
*आरोपियों की गिरफ्तारी*
.मनोज गुप्ता पिता रमन लाल गुप्ता (उम्र 45 वर्ष) निवासी मां विहार कॉलोनी, विदिशा
.इकबाल उर्फ ईशान खान पिता सुलेमान (उम्र 33 वर्ष) निवासी लोहांगी मोहल्ला, विदिशा
अन्य संलिप्त आरोपियों की तलाश की जा रही है
*मुख्य भूमिका*
थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक विमलेश राय, उनि रोहित कौरव, उनि दौलत सिंह मेहरा, उनि गौरव रघुवंशी (सायबर सेल), प्रआर. पवन जैन, प्रआर. रोहित रैकवार, प्रआर. भानू प्रताप राजपूत, प्रआर. कुलदीप चंदेल, आर. अमर दांगी, आर. अखिलेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
*जांच एवं कार्रवाई*
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि Grandexch.com, Grandexch100.com, और Grandexh.com जैसे डोमेन के माध्यम से ऑनलाइन जुआ संचालित किया जा रहा था। सट्टा खेलने वालों से डिजिटल भुगतान माध्यमों के जरिए अवैध रूप से पैसे एकत्र किए जा रहे थे। इसके अतिरिक्त, पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एसबीआई एटीएम के पास खंडेलवाल की दुकान में दो व्यक्ति चेन्नई और बेंगलुरु के आईपीएल मैच पर सट्टा का हार जीत का दावा लग रहे हैं तत्काल टीम द्वारा मुखबिर सूचना के बताएं अनुसार उक्त स्थान पर पहुंचकर दो व्यक्तियों को पकड़ा गया जो आईपीएल के चेन्नई एवं बेंगलुरु के मैच पर सट्टा लगा रहे थे तथा अपनी अपनी डायरी में लिख रहे थे उक्त दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता उम्र 45 साल निवासी मां विहार कॉलोनी एवं दूसरे आरोपी ने अपना नाम इकबाल उर्फ इशान खान पिता सुलेमान उम्र 33 साल निवासी लोहंगी मोहल्ला विदिशा का होना बताया उक्त दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसमें अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भी नाम आए है तकनीकी विश्लेषण कर अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की भी तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि यह गिरोह विदिशा और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय था और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों को अवैध गतिविधियों में शामिल कर रहा था।
*जप्त सामग्री*:
.दो मोबाइल (कीमत लगभग ₹50,000) सहित कुल 60 हज़ार की मशरूका जप्त की गई।
*पुलिस की अपील*
विदिशा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे ऑनलाइन सट्टेबाजी, जुआ और अन्य साइबर अपराधों से सतर्क रहें। यदि आपको ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष या साइबर सेल से संपर्क करें।