PRIMES TV NEWS
Breaking News in Primes

MP NEWS पूरा शहर हुआ भगवामय कल बजरंग दल शौर्य कुंभ

0 134

*MP NEWS पूरा शहर हुआ भगवामय कल बजरंग दल शौर्य कुंभ* ।

इंदौर विभाग सह मंत्री पप्पू कोचले ने बताया कल इंदौर शहर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मालव प्रांत द्वार शौर्य कुंभ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसके चलते शहर सभी चौराहे हो और प्रमुख बाजारों में भगवा झड़े और बैनर पोस्टरों से पूरा भगवमय कर दिया गए

 

बजरंग दल का शौर्य प्रदर्शन: नेहरू स्टेडियम में होगा शक्ति समागम इंदौर में बजरंग दल अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए एक भव्य आयोजन करने जा रहा है। 29 मार्च को नेहरू स्टेडियम में “शौर्य कुंभ” आयोजित किया जाएगा, जिसमें 60 हजार से अधिक बजरंगी जुटने की संभावना है।

 

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति और धर्मभक्ति की भावना को प्रज्वलित करना है। यह कार्यक्रम छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर अपनी शक्ति और संगठनात्मक क्षमता का परिचय देंगे।शौर्य कुंभ में विभिन्न वक्ता हिंदू संस्कृति, राष्ट्र प्रेम और समाज में एकता को लेकर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

 

बजरंग दल के पदाधिकारियों के अनुसार, यह आयोजन युवाओं को प्रेरित करने और समाज में समरसता का संदेश देने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने पर भी जोर दिया जाएगा।

 

शहर में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी सतर्क है

 

उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख देवा शर्मा ने दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!