विधायक देवेंद्र पटेल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन विधायक व उनके समर्थकों द्वारा होली और रंगपंचमी पर्व पर रंग गुलाल लगाकर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
विधायक देवेंद्र पटेल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन विधायक व उनके समर्थकों द्वारा होली और रंगपंचमी पर्व पर रंग गुलाल लगाकर दी बधाई एवं शुभकामनाएं
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन। सिलवानी बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के का जन्मदिन गुरुवार को बेगमगंज के एक मैरिज गार्डन में धूमधाम से मनाया गया ।कांग्रेसियों व उनके समर्थकों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत कर जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।वहीं होली और रंग पंचमी पर्व की रंग गुलाल लगाकर भी एक दूसरे को बधाई दी. विधायक पटेल को भी सिलवानी बेगमगंज विस क्षेत्र के कांग्रेसियों, ग्रामीणजनों गुलाल लगाकर बधाई दी गई।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह तोमर रमेश गौर पूर्व जिपं उपाध्यक्ष रब्बु रविन्द्र पटेल राजेश इंदौरीलाड़ले भाई राहुल मालवीय( वरिष्ठ पत्रकार) (शिवलाल यादव) संतोष कंडिया हेमंत विश्वकर्मा एडवोकेट बाबूलाल पंथी रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल विजय जैन दददा सहित कांग्रेसी बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।बेगमगंज के
एक मैरिज गार्डन में आयोजित जन्मदिन समारोह में विधायक देवेंद्र पटेल द्वारा कैक काटकर खुशी मनाईं। कार्यकर्ताओं ने उनका तालिया की गड़गड़ाहट के बीच उत्साहित होकर उत्साह वर्धन किया और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। मंचासीन साधु संतों और वरिष्ठ कांग्रेसियों ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल को आशीर्वाद दिया। विधायक पटेल ने साधु संतों और वरिष्ठ कांग्रेसियों को फूलमाला पहनाकर गुलाल लगाकर छूकर आशीर्वाद लिया।