प्रेस नोट: होली पर्व के पूर्व अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
होली पर्व के पूर्व अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई हेतु गठित दो उड़नदस्तों द्वारा *कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा* के निर्देशन मैं *वंदना पाण्डेय सहायक आयुक्त आबकारी* के आदेश से कंट्रोलर सुदीप तोमर के निर्देशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी सरिता चंदेल के नेतृत्व मे आबकारी उड़नदस्ता दलों द्वारा ग्राम केतोघान सीतापार बम्होरी जंगल बाड़ी सिंधी कैम्प बोरपानी जंगल झिरी अर्जुन नगर गौहर गंज सिंधी कैम्प NH स्थित ढाबों मानपुर मुछैल माखनी बैरखेड़ी बड़ौदा गढ़ी जंगल ध्वज गोपालपुर बिनेका चिकलोद सतलापुर गुंदरई तोला कमकाबगबाडा अमरावद गुराडिया में अवैध शराब की पर त्वरित कार्यवाही की गई इन स्थानों पर दबिश दी गयी जिसमे 40 प्रकरण दर्ज हुए। कार्यवाही मे 182 लीटर अवैध हाथभट्टी शराब ,55 पाव अंग्रेजी शराब देसी शराब 47 लीटर जब्त की गई एवं लगभग 6710 kg महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया जप्ति का कुल मूल्य 7,32,550 रुपये. आंका गया कार्यवाही में संबंधित वृत्त प्रभारी का विशेष योगदान रहा। कार्यवाही मैं उड़न दस्ता दलों का नेतृत्व रविंद्र अहिरवार आबकारी उप निरीक्षक एवं मुकेश श्रीवास्तव आबकारी उप निरीक्षक द्वारा किया गया कार्यवाही मैं राजेश विश्वकर्मा विवेक सक्सेना गौरव भद्रसेन का योगदान रहा।
सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया कि आगामी होली पर्व के मद्देनजर विशेष उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है जो प्रतिदिन ऐसी कार्यवाही करेंगे अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा