जिला मुख्यालय के साथ अन्य दूसरे नगरों में भी कांग्रेस काधरना विरोध प्रदर्शन, कल फिर प्रदर्शन की चेतावनी…
जिला मुख्यालय के साथ अन्य दूसरे नगरों में भी कांग्रेस काधरना विरोध प्रदर्शन, कल फिर प्रदर्शन की चेतावनी…
जनता से मंत्री ने नहीं मांगी माफी तो जारी रहेगा कांग्रेस का आंदोलन-शैलेन्द्र पटेल, डबल इंजन की सरकारें पूरी तरह से हैं फेल-सिलवानी विधायक
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन।जिला कांग्रेस कमेटी रायसेन के नेतृत्व में को कामधेनु शॉपिंग काम्प्लेक्स सागर -भोपाल तिराहे पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान, जनता को भिखारी बताये जाने के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लाक, मडल एवं सेक्टर के पदाधिकारीगण और कांग्रेस नेता पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा जनता को भिखारी जैसी अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने के किया विरोध में धरना प्रदर्शन
इस अवसर पर धरने में जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी शैलेंद्र पटेल, सिलवानी विधायक देवेंद्र पटेल डॉ जीसी गौतम, राजेन्द्र तोमर रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,हकीम उद्दीन मंसूरी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष वर्धन सोलंकी, महामंत्री नारायण सिंह ठाकुर, प्रवक्ता सैय्यद जावेदअहमद, मुबीन खान लालजी राम ठाकुर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मेघराज चौहान, रेहान खान जनपद सदस्य सीमा चौधरी, दीपेश मीणा, असलम खान, बाबूलाल पंथी, होशियार सिंह ठाकुर राजेश इंदौरी, देवेंद्र मिश्रा, नरेंद्र जैन दददा, धर्मवीर सिंह, खेमचंद चौरसिया बलवंत सिंह राजू भदौरिया, हरिनारायण लोधी ,राजीव पालीवाल प्रेम नारायण मीणा शिवनारायण गौर, महेंद्र पुरी गोस्वामी,राजू माहेश्वरी लालजी राम ठाकुर राम बाबू लोधी खेमचंद चौरसिया शाहिद मंसूरी, एहतेशाम बेग, शशि सिंह चौधरी बरेली, हसीब हिंदुस्तानी जावेद कदीर आदि उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह तोमर ने कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर जमकर निशाना साधा।भाजपा मजहब की राजनीति कर देश को आपस में बांटना चाहती है।
वह जनता को भिखारी बता रहे कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान की चौतरफा निंदा की जा रही है।डॉ मोहन सरकार के एक कैबिनेट मंत्री के बंगले पर करोड़ों नोट पकड़े गए।किसी ने कुछ नहीं बोला।
विधायक देवेंद्र पटेल ने धरने में कहा डबल इंजन की सरकार बेपटरी हो चुकी है।मोहन प्रहलाद सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं इस्तीफा दें।जनता को वह भिखारी बता रहे हैं यह बिल्कुल गलत है।रायसेन जिले एक मंत्री जियोस की बैठक बोले नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन रोका जाए।भृष्टाचार चौतरफा फैला हुआ है बगैर भेंटपूजा के दफ्तरों में काम आसान नहीं।बिजली कंपनी किसानों पर विजिलेंस टीम झूठे केस दर्ज कर प्रताड़ित किया जा रहा है।बिलों की वसूली से जनता परेशान प्रदेश सरकार जंगल राज चला रही है।नेता मंत्री सत्ता नशा सिर चढ़कर बोल रहा ।
जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी,शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि मैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के प्रति आभार प्रकट करता हूँ।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों पर विरोध धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।जनता को भिखारी बताया है मंत्री प्रहलाद पटेल।
लाड़ली बहनों के साथ डॉ मोहन सरकार मूर्ख बना रही है।मंत्रियों के दोहरा चरित्र जनता के सामने आया है।किसान जनता पर बिजली के लंबे चौड़े बिल झटका दे रहे हैं।फसल खेतों में खड़ी है।मोहन सरकार को फर्जी पर्ची वाली सरकार बताते हुए। क्या हुआ तेरा वायदा के तर्ज पर चल रही है।दलित आदिवासियों सहित सामूहिक गैंगरेप महिला अपराध में मप्र नम्बर 1 जंगल राज चल रहा है।गेंहू धान अन्य फसलों के दाम किसानों को सही नहीं मिल रहे हैं।मंत्री वोट लेकर जनता को भिखारी बना रहे भाजपा के नेता मंत्री सांसद बेकाबू है।युवा कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष वर्धन सोलंकी,कांग्रेस नेता डॉ जीसी गौतम ने भी धरने को संबोधित किया
कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन, बर्खास्त करने की मांग…..सौंपा रायसेन तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग की। कहा कि भाजपा के नेता सत्ता के मद में घिनौनी हरकतें कर रहे हैं। चुनाव के दौरान जनता से वोट की भीख मांगने वाले मंत्री अब उन्हें ही भिखारी कह रहे हैं। कांग्रेसियों ने रायसेन तहसीलदार डॉ हर्ष विक्रम सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।