महाशिव रात्रि पर हुआ बाबा अमरनाथ का मनमोहक श्रृंगार
चेतन शर्मा (खलघाट)
महाशिवरात्रि के महापर्व पर खलघाट नगर के अमरनाथ मंदिर में हुआ बाबा अमरनाथ का मनमोहक श्रृंगार परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी का वितरण अमरनाथ सेवा समिति के द्वारा किया गया । महाशिवरात्रि पर मंदिर परिसर पर विगत 25 वर्ष से साबूदाने की खिचड़ी प्रसादी भक्तों को वितरित की जाती है। इस वर्ष भी यह आयोजन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर हुआ जिसमें 30क्विंटल खिचड़ी प्रसादी वितरित की गई।साथ ही चाय प्रसादी,पानी की व्यवस्था।सभी श्रद्धालु ओ के लिए की गई। जन सहयोग से होने वाला यह आयोजन नगर में महाशिवरात्रि का प्रमुख आयोजन होता है।इसके साथ सुबह से ही भक्तों का नर्मदा स्नान के साथ बाबा भोले नाथ की पूजा का सिलसिला शाम तक चलता रहा।और आज शाम को मां नर्मदा ओर भोलेनाथ की महा आरती रेवा आश्रय वेलफेयर सोसाइटी द्वारा की गई ।जिसमें धामनोद पुलिस प्रशासन, व ग्राम पंचायत खलघाट की अच्छी व्यवस्था रही जिसमें कोई जन हानि नहीं हुई।