स्व सुभाष यादव की स्मृति में ग्राम बालसमुद में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श जांच एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन
स्व सुभाष यादव की स्मृति में ग्राम बालसमुद में हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श जांच एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
संस्था जी.आर. व्हाय. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, बोरांवा के तत्वावधान में एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला खरगोन म.प्र. के सहयोग से ग्राम बालसमुद में मंगलवार को परम श्रद्धेय स्वर्गीय श्री सुभाष यादव जी की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श जांच एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष बड़ोले, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका जैन,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश पाटीदार,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.करिश्मा पाटीदार,मेडिसिन विशेषज्ञ
डॉ.बाबुलाल लछेटा,टी बी. दमा एवं श्वाश रोग विशेषज्ञ डॉ. जे. आर. मकवाना,नेत्र सहायक श्रीमति जाग्रती चौहान एवं समस्त विद्यार्थियों एवं स्टाफ द्वारा सेवायें प्रदत्त की गई। शिविर में रक्त परीक्षण,रक्तचाप, ऑक्सीजन स्तर एवं रोगों का निःशुल्क उपचार परामर्श,जांच व दवाईयां वितरित की गई। शिविर में ग्राम बालसमुद एवं आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 500 लोगो ने उपरोक्त डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं शासकीय चिकित्सालय, बालसमुद एवं शासकीय चिकित्सालय कसरावद के चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रभात कुमार दास एवं प्रो. विजय साल्वेकर द्वारा किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन पर अरूण यादव अध्यक्ष जे. एन.सी.ई.टी. बोरावां एवं सचिन यादव वर्तमान विधायक तहसील कसरावद एवं डॉ. सुजीत पिल्लई प्राचार्य जीआर. व्हाय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, बोरावां द्वारा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कसरावद डॉ. संतोष बड़ोले, समस्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, ग्राम पंचायत सदस्यों व संस्था के स्टाफ एवं विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया गया।