Breaking News in Primes

वत्सराज राठौड़ जिलाध्यक्ष, गुप्ता सचिव तो भरत उपाध्यक्ष निर्वाचित

निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला इकाई का निर्विरोध हुआ निर्वाचन

0 9

*वत्सराज राठौड़ जिलाध्यक्ष, गुप्ता सचिव तो भरत उपाध्यक्ष निर्वाचित*

 

*निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला इकाई का निर्विरोध हुआ निर्वाचन*

 

* *कुलदीप आर्य शिवपुरी*

 

 

शिवपुरी। शिक्षा हित, छात्र हित और शिक्षक हित में कार्य करने वाले मप्र शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन रविवार को माधव चौक परिसर स्थित संघ के कार्यालय पर संपन्न हुआ। जिसमें संघ के जिले भर की तहसील, नगर व विकासखंड स्तरीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। निर्वाचन के लिए बतौर निर्वाचन अधिकारी रामवरण सिंह सिकरवार को नियुक्त किया गया था, जिनकी मौजूदगी में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई।

मप्र शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी नीरज सरैया ने बताया कि संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष राजाबाबू आर्य ने जिलाध्यक्ष पद के लिए वत्सराज सिंह राठौड़ का नाम प्रस्तावित किया। जिसका सभी ने ध्वनि मत से समर्थन करते हुए उन्हें निर्विरोध निर्वाचित किया। बता दें कि राठौड़ वर्तमान में कार्यकारी जिलाध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे थे। राठौड ने अपने निर्वाचन पर सभी का आभार जताते हुए संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशों के अनुरूप व शिक्षक हित में पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का भरोसा दिलाया। अध्यक्ष के अलावा जिला ईकाई के अन्य पदों पर पर भी निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें अनिल गुप्ता सचिव, मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष, भरत सिंह धाकड़, मुकेश पटेरिया, चंद्रशेखर बेमटे, अनूप सिंह परिहार, दीपेंद्र शर्मा व ललिता राजपूत उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह सचिव पद पर सिविल राम भगत, भूपेंद्र शर्मा, बृजमोहन, नरेश भार्गव, रेखा पाल व नीतू जैन निर्वाचित हुईं। जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुलदीप श्रीवास्तव, आनंद लिटोरिया, प्रज्ञा आर्य, गोविंद अवस्थी, प्रहलाद दास गुप्ता, राजेश जैन, प्रहलाद गंधर्व, मनोज खत्री, गब्बर सिंह व योगेश खटीक को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। जिला कार्यकारिणी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मप्र शिक्षक संघ के सदस्यों , तहसील व विकासखंड कार्यकारिणी व अन्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से राजेन्द्र पिपलौदा,अरविंद सरैया, कौशल गौतम, स्नेह रघुवंशी, विपिन पचौरी, बृजेंद्र भार्गव ,उमेश करारे, प्रदीप अवस्थी, पवन अवस्थी,शिवकुमार श्रीवास्तव, बलबीर सिंह तौमर आदि ने बधाई दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!