श्याम बाबा को 145 किलीमीटर पैदल चलकर ध्वज अर्पित कर अपनी मन्नत खाटू समर्पित किया
शिवरीनारायण नगर के श्याम प्रेमी शशांक पारिख एवं ईशुकांत केशरवानी ने श्याम बाबा को 145 किलीमीटर पैदल चलकर ध्वज अर्पित कर अपनी मन्नत खाटू श्याम को समर्पित किया
शिव शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर शिवरीनारायण
धार्मिक नगर शिवरीनारायण से उड़ीसा के भट्ठली धामतक श्याम प्रेमी शशांक पारीख और इशूकांत केसरवानी ने 142 किलोमीटर पैदल चलकर श्याम बाबा को भक्ति भाव पूर्वक ध्वज चढ़ाया 2 दिवसीय पैदल यात्रा निशान यात्रा शिवरीनारायण से भटगांव , सरसीवा, सारंगढ़, होते हुए भट्ठली धाम पहुंचे निशान यात्रा मार्ग में श्याम प्रेमीयो ने बड़ी सम्मान के साथ स्वागत सम्मान किया गया खाटू श्याम की कृपा से हम यह पैदल यात्रा की हर बाबा खाटू श्याम की कृपा चाहिए संभव हुआ है श्याम से जो भी अर्जी है उसे लेकर बाबा साहब अर्पित किए हैं उद्देश्य लोगों की अर्जी भाव तक पहुंचने कथा सभी ने अपनी अर्जी एक पेपर में लिखकर दो आज को अरदास कर ध्वज चढ़ाया