Breaking News in Primes

आजाद हिन्द फौजी का         हुआ सम्मान

0 252

आजाद हिन्द फौजी का

       हुआ सम्मान । चोपना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ पुर में एक ऐसा शख्सियत आज भी जीवित है जो कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साथ आजाद हिन्द फौज में सैनिक के रूप में देश की स्वाधीनता आंदोलन में योगदान दिया था। वह कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति है श्री राधाकृष्ण सिंह शास्त्री जी जिसका कल ही 1 जनवरी 2025 को 104 वीं जन्म दिवस संपन्न हुआ यह हमारे जिला ही नहीं प्रदेश बल्कि पुरे राष्ट्र के लिए गौरव की बात है कि वह हमारे क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। * इस अवसर पर भाजपा परिवार की ओर से दायित्व का निर्वहन करते हुए नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष श्री विप्लव समाद्दार जी ने उनके निवास पर पहुंचकर शास्त्री जी को शाल श्रीफल भेंट करते हुए भगवा गमछा पहनाकर मूंह मीठा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, जिनके साथ महामंत्री सुरेश सेन, कोषाध्यक्ष संतोष देवनाथ, मृत्युंजय सरकार, देवदुति बैरागी जी, दिलीप धुर्वे, और जनपद सदस्य पवित्र बहादुर, प्रोसेन मंडल, नंदो हालदार सहित शास्त्री जी के पोते दिनेश सिंह (युवा नेता) , हरि सिंह, हरेंद्र सिंह, अमित सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।* ज्ञातव्य हो कि इनका अभिनंदन देश के यशस्वी लोकप्रिय और पराक्रमी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी कर चुके हैं । अतः हम सब कह सकते हैं कि आप जीये हजारों साल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!