नर्मदा नदी के संजय सेतु पूल के नीचे मिला अहिर धामनोद की बुजुर्ग महिला का शव
राजू पटेल कसरावद
कसरावद तहसील क्षेत्र के बलकवाड़ा थाना की खलटांका चौकी क्षेत्र के बॉम्बे आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नर्मदा नदी के संजय सेतु पूल के नीचे बुधवार को एक बुजुर्ग महिला का शव मिला हे जिसकी पहचान ग्राम अहीर धामनोद निवासी के रूप में हुई हे,चौकी प्रभारी राजेंद्र आवास्या ने बताया कि बुधवार को नर्मदा जी के बीच के संजय सेतु पुल के नीचे पानी में एक वृद्ध महिला का शव मिला है जिसकी शिनाख्त कमला बाई गंगाराम यादव जाति अहीर उम्र 85 वर्ष के रूप में हुई,पुलिस को परिजनों ने बताया कि वह बिना बताए घर से कहीं चली गई थी सोशल मीडिया पर फोटो आने पर उन्हें घटना के बारे में पता चला।