छ.ग. बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता में एनएमडीसी किरंदुल को मिला तृतीय स्थान
किरंदुल : एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की बॉल बैटमिंटन टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई में 29 नवम्बर से 1 दिसंबर तक होने वाले 24 वें राज्य स्तरीय बॉल बैटमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में राज्य के 20 जिले की टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमे भिलाई स्टील प्लांट, दुर्ग निगम, भिलाई कारपोरेशन, कांकेर, गरियाबंद, महासमुंद, खैरागढ़, NMDC और अन्य 18 जिले की टीम शामिल हुए है। किरंदुल परियोजना की टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में किरंदुल की टीम को ट्राफी से सम्मानित किया गया। परियोजना की टीम में बालेंद्र सिंह बघेल, पेद्दा, सूर्या राव, रवि पाण्डे, हरि किशन, राजेश पाल, राम कुमार, रवीश तिवारी, चिरु, श्रीकांत ने बेहतरीन खेल दिखाया। तथा उन्हें दिशानिर्देश देकर विजयी बनाने में टीम मैनेजर देवरायलू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। किरंदुल की टीम ने अपना विजयी ट्राफी एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही व महाप्रबंधक (उत्पादन) आर राजा कुमार के सुपुर्द किया। टीम की इस उपलब्धि के लिए संजीव साही ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।