Breaking News in Primes

भाकपा के लोकप्रिय नेता व दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक नंदाराम सोढ़ी का निधन

0 377

भाकपा के लोकप्रिय नेता व दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक नंदाराम सोढ़ी का निधन

किरंदुल: दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लोकप्रिय नेता नंदाराम सोढ़ी के आकस्मिक निधन से भाकपा समर्थकों में शोक की लहर, बेड़मा निवासी नंदाराम सोढ़ी 1993 में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार के रूप में भारी मतों से विजयी होकर विधायक चुने गए थे।अपने विधानसभा क्षेत्र में नंदाराम काफी लोकप्रिय नेता थे। वे पूर्व में गीदम मंडी अध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर चुके है। कुआकोंडा से जनपद सदस्य के रूप में अपनी सेवा प्रदान कर चुके है। किसानों के बीच काफी लोकप्रिय थे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला प्रभारी के.साजी ने जानकारी दी कि नंदाराम जी की तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें बेहतर ईलाज के लिये विशाखापत्तनम ले जाया जा रहा था। परंतु रास्ते मे अरकू के पास उनका निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम बेड़मा लाया जा रहा है। अंतिम संस्कार कल 30 नवंबर को उनके गृह ग्राम में संध्या 3 बजे किया जाएगा। का.नंदाराम सोढ़ी के निधन पर श्रमिक संघ एस.के.एम.एस के सचिव राजेश संधू, अध्यक्ष देवरायलु, रोशन मिश्रा, आनंदा, ईश्वर राव, उपेन्द्र त्रिपाठी, नोमेश्वर राव, मधुकर सीतापराव, बहिलोचन श्रीवास्तव आदि साथियों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कल श्रधांजलि सभा बुलाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!