*बड़ी खबर: मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत*
कई घायल, सीएम ने 12 घंटे में मांगी जांच रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल काॅलेज में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें चाइल्ड वार्ड में आग लगने से नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई। ये हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है।
आग के बीच चाइल्ड वार्ड की खिड़की तोड़कर कई बच्चों को निकाला गया। प्रशासन ने 10 बच्चों की मौत की पुष्टि कर दी है। इनमें 7 बच्चों की पहचान भी कर ली गई है, वहीं 3 बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के NICU वार्ड में करीब 49 नवजात बच्चे भर्ती थे।