भोपाल – मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस पार्टी ने उनके जमीनी अनुभव , दायित्व के प्रति समर्पण और संगाठात्मक कौशल को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है ।
विवेक त्रिपाठी ने हमेशा पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों का सशक्त रूप से समर्थन किया है और विभिन्न मंचों पर पार्टी का प्रभावशाली नेतृत्व किया है त्रिपाठी छात्र राजनीति में NSUI के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई उसके बाद युवा कांग्रेस में मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभाली और अब वर्तमान में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे हैं , NSUI में रहते हुए अटेर विधानसभा उपचुनाव और युवा कांग्रेस में रहते हुए आगर विधानसभा उपचुनाव में प्रभारी रहे और दोनों ही सीटों पर उपचुनाव में विजयश्री प्राप्त हुई थी ।
इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा, “विवेक त्रिपाठी के पास संगठनात्मक अनुभव है। हम विश्वास करते हैं कि वे इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और पार्टी को सफलता दिलाने में अहम भूमिका अदा करेंगे ।
विवेक त्रिपाठी ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा, “बुधनी मैं पूरी निष्ठा के साथ काम करूंगा और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने एवं भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करूंगा ।