सड़क सुरक्षा पर कार्यक्रम संपन्न।
चोपना से विवेकानंद बैरागी की रिपोर्ट। थाना चोपना के तत्व बधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निश्चिंतपुर में छात्रों छात्राओं के साथ थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे ने वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा वाहन की गति हेलमेट का महत्व ट्रैफिक यातायात नियम साइबर क्राइम के बारे में एवं नशे से दूर रहने के बारे में छात्रों छात्राओं को विस्तृत जानकारी एवं दिशा निर्देश दिया गया है ।कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से दसवीं तक लगभग 300 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी श्री सरविंद धुर्वे के बातों को विशेष रूप से समझने का प्रयास किया कई छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशील बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव दिया है प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने माता-पिता को वाहन चलाते समय वाहन की गति नियंत्रण एवं हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करेगा बच्चों का यहां भी सुझाव रहा है कि बाजार के दिन 1 घंटे सभी छात्र-छात्राएं बाजार में जाकर सभी वाहन चालकों को हाथ जोड़कर विनती करेंगे और बाहन की गति कम करने एवं हेलमेट लगाने के लिए विनती करेंगे ।जिससे क्षेत्र में वाहन चालकों में एक परिवर्तन लाया जा सकता और पूरे क्षेत्र में सभी लोग हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं एवं निरंतर प्रयास से क्षेत्र में दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सकते हैं थाना प्रभारी द्वारा बच्चों के सुझाव सराहनीय माना एवं प्रशासन से इस पहल के लिए सहयोग का आश्वासन दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से थाना प्रभारी सरविंद धुर्वे हेड साहब ज्ञान सिंह टेकाम आरक्षक नीतीश प्राचार्य विवेक चंद्र सिकदर प्रधान पाठक परितोष मंडल जनप्रतिनिधि सुरेश सेन सरपंच प्रतिनिधि गौर मंडल एवं समस्त शिक्षक उपस्थित रहे एवं छात्रों छात्राओं के समक्ष अपने विचार प्रस्तुत किया।