लौह नगरी किरंदुल में इंटर प्रोजेक्ट वॉली बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
किरंदुल: नवरत्न कंपनी एनएमडीसी सदैव उत्पादन के साथ पर्यावरण, क्षेत्रीय विकास के साथ अपने कर्मचारियों के शारीरिक विकास लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करती आई है। जिसमे प्रत्येक परियोजना के सभी विभागों के बीच प्रतियोगिता कराकर चयनित खिलाड़ियों को अंतर परियोजना स्तर पर खेलने भेजा जाता है।इसी तारतम्य में 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 तक किरंदुल परियोजना में अंतर परियोजना वॉली बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर के फुटबॉल ग्राउंड में किया गया। जिसमे एनएमडीसी की पन्ना माइन, हैदराबाद मुख्यालय, द्रोणामल्ली माइंस, नगरनार स्टील प्लांट ,बचेली माइंस, किरंदुल माइंस की टीमों के मध्य इंटर प्रोजेक्ट बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम किरंदुल परियोजना प्रमुख संजीव साही ने झंडारोहण पश्चात उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया । इस दौरान कार्मिक प्रमुख बी के माधव, सिविल प्रमुख टी एस रामनाथ, एसकेएमएस सचिव राजेश संधू, इंटक सचिव ए के सिंह, विनोद कश्यप, देवाशीष पॉल, दामोदर नाग, जागेश्वर प्रसाद, राजेश दुबे के साथ क्रीड़ा सलाहकार समिति के अजय बाघे देवरायलु, बालेंद्र बघेल, मोहम्मद यासीन, बृजेश यादव, महेश संबेटा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक राजनाथ ने किया ।