Breaking News in Primes

बंगीय हिंदू समाज सम्मेलन

0 299

बंगीय हिंदू समाज सम्मेलन

दिनांक12.10.2024 दिन शनिवार को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण झोली 2 में

हिंदुओं के पवित्र त्यौहार दशहरा के उपलक्ष्य पर बैतूल जिले के चोपना क्षेत्र के बांग्ला भाषी हिंदुओं ने एक महा सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के 600-700 बंगालियों की उपस्थिति में यह आत्मीय सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम ग्राम समिति झोली 2 एवं बंगीय हिंदू समाज संगठन चोपना बैतूल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम झोली 2 के बयोवृद्ध सम्मानीय नागरिक श्री ज्योतिन विश्वास मुख्य अतिथि श्रीमती फूलन्तिबाई/ नंदकिशोर उइके सरपंच महोदया ग्राम पंचायत झोली एवं विशेष अतिथि क्षेत्र के सम्मानीय नागरिक श्री हाराधन विश्वास जी के उपस्थिति मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र के सेवानिवृत कर्मचारियो एवं विशिष्ट जनों को सम्मानित किया गया। क्षेत्र के युवा नागरिक बंधु जो विभिन्न प्रांतो विभिन्न विभागों में विशिष्ट पदों में सेवा दे रहे हैं। उन्हें भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति भारत के सुप्रसिद्ध हार्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुब्रतो मंडल, सीआरपीएफ नीमच डीएसपी बैकुंठ विश्वास ,आयुक्त छत्तीसगढ़ सरकार पीडब्ल्यूडी विभाग नित्य मंडल, बुधनी ओरिएंटल हायर सेकेंडरी स्कूल संचालक नीलकमल सरकार, के उपस्थिति एवं विचारों से क्षेत्र के नागरिक एवं बंगीय संगठन को एक नई दिशा प्रेरणा मिला।कार्यक्रम में समिति के सदस्य गणों ने समिति के उद्देश्यों को रखा. बंगाली समाज के विभिन्न समसामयिक पहलुओं को रखा। क्षेत्र के विशिष्ट जनों ने भी अपने विचार रखें ।कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्ति शिक्षक भोलानाथ सरकार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों और ग्रामीणों को भंडारे में भोजन प्रसाद दिया गया. इस प्रकार कार्यक्रम विशेष उत्साह के साथ संपन्न हुआ.. आए हुए समस्त अतिथियों का ग्राम समिति झोली 2, बंगिया हिंदू समाज संगठन ने आभार व्यक्त किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!