Breaking News in Primes

सी एम राइज़ सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया

0 88

सी एम राइज़ सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया0

बड़ावदा ! सायकल मिलने पर छात्र, छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।कुल 80 सायकल वितरित की गई,जिसमे से 43 बालिकाओं व 37 बालकों को प्रदान की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्पना राजेन्द्र कुमावत विशेष अतिथि ज्योति पटेल एवं रशीद पठान पार्षद पति पूनमचंद परमार,पत्रकार दिनेश पौराणिक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
अतिथियों का स्वागत सुरेश कुमार व्यास (सायकल प्रभारी) प्राचार्य गोविंद सिंह मालीवाड़ तथा माया सोनी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शान्तिलाल झाला ने किया।
आभार जाहिद शाह खान ने माना। कार्यक्रम में संस्था के छात्र ,छात्राओं के साथ साथ शिक्षक अकिल अहमद पठान,असीम श्रोत्रिय ,मोहन लाल सोनारतिया,प्रहलाद पाटीदार,घनश्याम पाटीदार,मुकेश बैरागी, रेखा दडिंग,अजय कुमार रावल,गणेश राम आद्रा,कृष्ण चंद्र सक्सेना,शैलेंद्रसिंह सिसौदिया,महेश पाटीदार,अंकित जायसवाल,ऋतु आद्रा,रीना प्रजापत, यशवंत यादव,विजय कुमार बोरीवाल,आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!