एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में खदान मजदूर संघ के रूप में तीसरे यूनियन का गठन
(सांसद महेश कश्यप और विधायक चेतराम अट्टामी हुए शामिल)
किरंदुल — एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में मजदूरों के हितों के लिए कई दशक से एसकेएमएस एवं इंटक दो श्रमिक संघ आवाज उठाते आ रही है। और अब इस परियोजना में शनिवार को नए श्रमिक संघ खदान मजदूर संघ का गठन किया गया। खदान मजदूर संघ भिलाई सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक खनन एस के कोचर, महाप्रबंधक विद्युत सुब्रमण्यम, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक अभिजीत घोष, सहायक महाप्रबंधक कार्मिक शैलेंद्र सोनी को एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के गेस्ट हाउस में कार्यकारणी बॉडी की सूची सौपा गया। खदान मजदूर संघ भिलाई के पत्र क्रमांक 01 दिनांक 15 सिंतबर के अनुसार एनएमडीसी किरंदुल परियोजना की शाखा में खदान मजदूर संघ किरंदुल के अध्यक्ष पद पर दिल्ली राव, सचिव पद पर महेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष पद पर धानेश्वर जोशी, अजय कुमार, विराट अवस्थी तथा सह सचिव पद पर तोरण धुव, बसंत जांगड़े, एवं कोषाध्यक्ष पद पर गौरी शंकर पटनायक को 3 सालों के लिए निर्वाचित किया है।