Breaking News in Primes

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वच्छता की पाठशाला तैयारियों की समीक्षा की

0 352

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वच्छता की पाठशाला तैयारियों की समीक्षा की

 

30 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों में प्रातः: 8 से 10 बजे के बीच आयोजित होने वाली स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम

 

बैतूल, 28 सितंबर 2024 कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि आगामी 30 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों में प्रातः: 8 से 10 बजे के बीच आयोजित होने वाली स्वच्छता की पाठशाला कार्यक्रम में पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, भूतपूर्व सैनिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन,अधिकारी, धर्मगुरु, स्वयं सहायता समूह की बहनें, व्यापारिक संगठन, शासकीय और अशासकीय सेवाओं के संगठन, एनसीसी, एनएसएस के कैडेट्स, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनें, आशा बहनें, स्वच्छता मित्र, भूतपूर्व जनप्रतिनिधि एवं अन्य साथी स्वच्छता पाठशाला में शिक्षक की भूमिका में होंगे। जिनसे जिले के स्कूलों में अध्ययनरत 10 हजार से अधिक स्कूली बच्चे स्वच्छता का पाठ पढ़ेंगे। यह पहल जनसहभागिता का अनूठा उदाहरण होगी। आगामी 30 सितंबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम से निश्चित ही स्वच्छता के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे। इस दौरान बच्चों को साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया जाएगा। पेयजल स्थल को साफ-सुथरा रखने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को साबुन से हाथ धोने के महत्व के बारे में बताया जाएगा। पेयजल स्थल को साफ-सुथरा रखने के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण के दृष्टिगत रखते हुए, अपने-अपने घरों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने की अपील की जाएगी। जिले के समस्त विद्यालयों में छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता की रैली, विभिन्न आकृतियों में मानव श्रृंखला, रंगोली प्रतियोगिता आदि जन भागीदारी एवं जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!