Breaking News in Primes

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 137 प्रकरणों पर की जनसुनवाई

0 435

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 137 प्रकरणों पर की जनसुनवाई

 

दैनिक प्राईम संदेश बैतूल

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को 137 प्रकरणों पर जनसुनवाई की। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

 

केसीसी में धोखाधड़ी

 

भैंसदेही तहसील के ग्राम जामुलनी निवासी केंडे जावरकर ने पीएम आवास की सुविधा नहीं मिलने तथा केसीसी में धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत की। आवेदन के माध्यम से बताया कि एजेंट कल्लू पिता मंगल सिंह कुमरे ग्राम धाबा तहसील भैंसदेही द्वारा वर्ष-2013 में खोमई बैंक महाराष्ट्र से केसीसी की नगदी 2 लाख की उठाई गई थी। आवेदक ने बताया कि एजेंट ने उन्हें सिर्फ एक लाख की राशि ही प्रदान की। बकाया राशि एक लाख रुपए आज पर्यंत तक नहीं दी गई। इसके अलावा पीएम आवास की सुविधा से भी वंचित होना पड़ रहा है। आवेदक ने कल्लू कुमरे पर कार्यवाही करने तथा बकाया राशि दिलवाये जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भैंसदेही एसडीएम को अनावेदक के विरुद्ध धारा 107/116 दर्ज करने तथा आवेदक की समस्या का निराकरण किया जाने के निर्देश प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!