M. P Breaking: चड्डी बनियान में रिश्वत लेते पकड़ाए खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी
राशन दुकान की बहाली के लिए 15 हजार रुपए मांग रहा था अधिकारी, रिश्वत लेते धराया
Bhopal. रतलाम के जावरा में एक खाद्य अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। वह एक राशन की दुकान को बहाल करने के नाम पर 15 हजार रुपए मांग रहा था। इस राशि के 4 हजार रुपए लेते उसे ट्रैप कर लिया गया। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते पकड़ा है। वह उचित मूल्य की निलंबित दुकान को बहाल करने के लिए एक व्यक्ति से चार हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।