लोकेशन बड़नगर
रिपोर्टर प्रकाश राणावत
थाना बडनगर पुलिस ने जहरीली शराब का परिवहन करते पाए जाने पर एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।
10 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब की गई जप्त।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार जिले मे अवैध शराब के संबंध मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेन्द्र सिंह परमार के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार एवं टीम के द्वारा दिनांक- 01.08.2024 को 10 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब पकडी गयी
थाना बडनगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अंजुमन के पिछे बडनगर में सफेद रंग की प्लास्टिक कैन में शराब लेकर खडा है और कहीं जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है, उक्त मुखबिर सूचना पर थाना बडनगर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंची और आरोपी को धर-दबोचा, आरोपी सुनील पिता कालूराम केवट उम्र 24 साल निवासी खारी बावड़ी बडनगर को गिरफ़्तार कर आरोपी के विरुद्ध अप. क्रमांक 384/24, धारा49-ए आबकारी अधिनियम के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।
विशेष भूमिका
थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार, उनि सतेन्द्र सिंह चौधरी, सउनि मानसिंह वास्कले, प्र.आर. हेमराज खरे, आर. संदीप बामनिया, आर. अजय चौहान एवं म.आर. ज्योति हाड़ा की विशेष भूमिका रही।