मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर, देखिए मोहन सरकार का आदेश

मूंग खरीदी को लेकर जारी हुआ आदेश, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय
भोपाल । संचालक, मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल, वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में प्राईस सपोर्ट स्कीम ( पी.एस.एस.) अन्तर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग के भारत सरकार के लक्ष्य से अधिक उपार्जन हेतु अनुमति के संबंध में
उपरोक्त विषयान्तर्गत संदर्भित नस्ती द्वारा लेख किया गया है कि दिनांक 21.07.2024 को ई-उपार्जन पोर्टल पर दर्शित रिपोर्ट अनुसार मूंग का 2,25,421 मेट्रिक टन उपार्जन हो चुका है, भारत सरकार द्वारा मूंग उपार्जन लक्ष्य सीमा 3,30,763 मेट्रिक टन निर्धारित की गई है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 35000 मेट्रिक टन खरीदी हो रही, इस अनुसार आगामी 2-3 दिवस में लक्ष्यानुसार खरीदी पूर्ण होना संभावित है। जिसके संबंध में ग्रीष्मकालीन मूंग के भारत सरकार के लक्ष्य में वृद्धि कराए जाने अथवा खरीदी बंद किए जाने का अनुरोध किया गया था। उक्त नस्ती में सचिव, मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा समन्वय में माननीय मुख्य मंत्री से अनुमोदन चाहा गया है तब तक खरीदी बंद न करे के निर्देश दिए गए है। अतः उपरोक्तानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करे।