Breaking News in Primes

Breaking News : मध्यप्रदेश इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

0 4,809

Breaking News : मध्यप्रदेश इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

 

रेल पटरी पर पानी पानी गार्ड टॉर्च दिखा कर बता रहा रास्ता 

 

रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए SDRF, NDRF, होमगार्ड के जवान और पुलिस प्रशासन लगा 

 

भोपाल । मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है कटनी दमोह जैसे कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए जहां पर मुख्यमंत्री स्वयं निगरानी बनाए रखे हुए हैं इसके अलावा इंदौर शहर सूखा पड़ा हुआ है जबकि मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिले में भारी-बड़ी जारी है और कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात है ।

 

 

*ऑरेंज अलर्ट वाले जिले*

बड़वानी, अलीराजपुर, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, निवाड़ी ।

 

*यलो अलर्ट वाले जिले*

विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, झाबुआ, धार, नीमच, ग्वालियर, मुरैना, सीधी, सतना, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और मैहर ।

 

*बिजली गिरने चमकने के साथ भारी बारिश वाले जिले*

सिवनी, बालाघाट, कटनी, जबलपुर, खंडवा/ओंकारेश्वर और सिंगरौली।

 

*बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश वाले जिले*

 

बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज।

 

*हल्की गरज के साथ बिजली गिरने चमकने वाले जिले*

 

सीधी, उमरिया, शहडोल, अनुपपुर, दमोह, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा और मंडला ,डिंडोरी, छतरपुर, पन्ना, भोपाल, सांची, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, हरदा, गुना, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, नरसिंहपुर, नीमच और शाजापुर विदिशा, रायसेन।

 

*कटनी जिले में अतिवृष्टि से कई स्थानों पर जलभराव और बाढ़ के हालत बने*

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात कर उनसे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की और गंभीर स्थिति से निपटने के लिए निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड के जवान और पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई हैं। हमारा प्रयास है कि सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर उन्हें हर संभव मदद दी जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!