लोकेशन बड़नगर
रिपोर्टर प्रकाश राणावत
थाना बड़नगर पुलिस ने एक वसूली वारंटी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा समस्त थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र के फरार वांछित अपराधी, स्थाई वारंटियो, जिले की भौगोलिक सीमा के अंदर जिला बदर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार व टीम के द्वारा दिनांक 22.07.24 को वसूली राशी 177000/- रुपये के वारंटी सोहन पिता कैलाश उम्र 35 वर्ष निवासी अथुनिया थाना सांवेर जिला इंदौर को माननीय न्यायालय जेएमएफसी बड़नगर के एमजेसीआर/ धारा 125 (3) सीआरपीसी के पालन में इन्दौर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
सराहनीय
उक्त कार्य में थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार, उनि. सौभाग सिंह पंवार, प्र.आर राहुल राठौर, प्र.आर नरेन्द्र परिहार, आर. मुकेश नागर की सराहनीय भुमिका रही।