लोकेशन बड़नगर
रिपोर्टर प्रकाश राणावत
दंगवाड़ा में स्थित चंबल नदी में मांन के कार्यक्रम में शामिल अधेड़ नदी में डूबने से मौत
इंगारिया थाना क्षेत्र के ग्राम दंगवाड़ा चंबल नदी में स्थित भेरुजी पूजने के लिए देवास जिले के लगभग 9 लोग दगवाड़ा में चंबल नदी के किनारे बने भैरू महाराज के ओटले पर पूजा करने गए थे भैरू महाराज का स्थान चंबल नदी के बीच में था इनमें से एक व्यक्ति अर्जुन चौधरी बीच नदी में भैरू महाराज के ओटले को छूने के लिए नदी में तैरते हुए जाने लगा सभी लोगों ने चिल्ला कर बोले नदी में पानी ज्यादा है किंतु अर्जुन चौधरी ओटले को छूने के लिए बीच नदी में तैरते हुए पहुंच गया था वापस किनारे पर आते हुए सांस फूल गई जिसके कारण अर्जुन डूब गया उसको ढूंढने के लिए दो आदमी नदी में गये तलाश करने के बाद भी नहीं मिला इंगोरिया पुलिस को खबर करने के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचे उज्जैन की टीम द्वारा दो-तीन घंटे में लाश को ढूंढ के पोस्टमार्टम के लिए बड़नगर पहुंचाया
जानकारी प्रधान आरक्षक अखिल शुक्ला द्वारा